पटना

पटना: सीओ और थानाध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी


अवैध बालू उत्खनन का मामला

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में भ्रष्टाचार में लिप्त लोकसेवकों पर आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में दो दिन पहले जेल विभाग के एआईजी के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी, जिसमें उनके पास से दस करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ था। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को एक बार फिर भ्रष्टाचार में लिप्त बिहार के दो बड़े लोक सेवकों के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापामारी की है। जिन दो अधिकारियों के खिलाफ ईओयू बुधवार को कार्रवाई करने पहुंची है। उनमें पालीगंज के तत्कालीन अंचलाधिकारी राकेश कुमार और भोजपुर जिले के संदेश थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार शामिल हैं।

आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार दोनों अधिकारियों पर अवैध बालू उत्खनन और गैर कानून व्यापार में संलिप्त थे। जिसमें उन्होंने भारी अवैध धन अर्जित की है। दोनों के खिलाफ बीते मंगलवार को मामला दर्ज किया गया था। इस बाबत एडीजी नैयर हसनैन खांन ने बताया कि तत्कालिन अचंलाधिकारी पालीगंज राकेश कु मार पिता वशिष्ट राय स्थायी पता शास्त्रीनगर रोड नंबर-१ रामपुर गोरिया स्थान जिला गया वर्तमान मुहल्ला सर गणेश दत्त पथ कालीकेत नगर थाना रूपसपुर जिला पटना एवं तत्कालिन थानाध्यक्ष संदेश थाना जिला भोजपुर पंकज कुमार पिता उमाशंकर शर्मा साकिन डुमरा डाबुर थाना कोच जिला गया वर्तमान मुहल्ला छोटकी नवादा गया कॉटन एंव जूट मिल बालाजी नगर गया का इस गैर कानूनी धंधे में सदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश मे आयी  एवं आय से अधिक सम्पति अर्जित किये जाने का संबंध मे जानकारी प्राप्त हुई। तत्कालिन अचंलाधिकारी राकेश कुमार ने २२ जनवरी २०१४ को अपने पद पर योगदान दिया था। ये झाझा अंचल, जमुई, हसपुरा अंचल, औरंगाबाद, पालीगंज अंचल, पटना एवं घोषी अंचल जहानाबाद मे पदस्थापित रहे।

श्री खांन ने बताया कि सेवा मे आने से पूर्व इनके पास कोई चल-अचल सम्पति नही थी जबकि इनकी पत्नी के बैक खाते में १.४० लाख रूपये की राशि शेष पायी गयी। इन्होने अपने पद का भ्रष्ट रूप से दुरूपयोग करते हुए आय से काफी अधिक धनार्जन किया है। इनके द्वारा मुहल्ला सर गणेशदत्त पथ कालीकेत नगर थाना रूपसपुर पटना मे स्थित भव्य तीन मंजिला मकान निर्माण मे काफी राशि का व्यय किया गया है। जिसका वर्तमान मूल्य करीब १.५ करोड बतायी जाती है। इनके द्वारा ५.६६.२१३ मूल्य के बैगन आर कार भी पिता के नाम से क्रय किया है जिसमे इनके द्वारा चेक एव नगद माध्यम से २,१६,००० रूपये का भुगतान किया गया है। एडीजी ने बताया कि राकेश कुमार की कुल आय अनुमानित आय ३५,२०,००० रूपये पाई गई है। जो की इनके आय के स्त्रोत से ६२.८ प्रतिशत है। उन्होने बताया कि राकेश कुमार के दोनो ठीकानो पर छापामारी के दौरान महत्वपूर्ण दास्तावेज बरामद किये गये है। जिसके बाद उनके अलग अलग ठिकानों पर श्वह्र की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है।

सूत्रों के अनुसार सीओ राकेश कुमार के दो ठिकानों पर आज कार्रवाई की जा रही है। जिनमें उनके पैतृक आवास गया के शास्त्री नगर, रामपुर गोरिया स्थान और पटना रुपसपुर थाना  के सर गणेशदत्त पथ, कालीकट नगर शामिल हैं। वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार के भी दो ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही  है। यह दोनों ठिकाने गया जिले में है। जिनमें कोंच स्थित डूमरा गांव और गया बालाजी नगर स्थित कॉटन और जूट मिल के पास स्थित छोटकी नवादा शामिल है। वही दूसरी ओर तत्कालिन थानाध्यक्ष संदेश जिला भोजपुर पंकज कुमार जो की २००९ बैच के सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक है ये औरंगाबाद एव भोजपुर जिले मे पदस्थापित थे।

अपने सेवा काल मे इन्होने अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग कर आय से अधिक धनार्जन किया है। इनके द्वारा पैतृक गांव डुमरा थाना कोच जिला गया में एक कट्ठा जमीन मे २ तल्ला मकान बनवाया गया है। जिसमे २६ लाख रूपये व्यय किया गया है। वेतन मद मे इन्होने तकरीबन ५७ लाख रूपये प्राप्त होना अनुमानित है। इनके द्वारा पत्नी के नाम से गया के कॉटन मिल बालाजी नगर गया मे ०३.१२ डीसमील आवासीय भूखंड जिसे ४.७३ लाख मे क्रय कर निबंधन कराया गया है। इसी भूखंड पर लगभग ३० लाख रूपये मे एक मकान बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त पत्नी के नाम से ही पैतृक गांव अहियापुर थाना कोच जिला गया मे ३४ कट्ठा कृषि भूखंड ८.०१.००० रूपये में क्रय कर निबंधन कराया गया है। दिनाक ३० जून २०२१ को इनकी पत्नी के खाते में करीब ५८.८२.३४२ रूपये जमा पायी गयी है। इनके द्वारा अपने रिस्तेदार के नाम पर एक ब्रेजा कार जिसकी कीमत १२ लाख २६ हजार ९१३ रूपये है जिसे क्रय किया गया है तथा स्वंय के नाम पर ५० हजार रूपये का हिरो होण्डा पैसन मोटरसाइकिल क्रय किया गया है।