सिडनी (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के मुताबिक उन्हें सिडनी में सात जनवरी से भारत के खिलाफ होने जा रहे तीसरे टेस्ट में खेलने पर शक है। इसकी वजह फिटनेस है। एकदिनी शृंखला के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे वार्नर ने कहा तीसरे टेस्ट से पहले मैं फिट हो पाऊंगा, इसको लेकर मैं श्योर नहीं हूं। शनिवार सुबह मीडिया से बातचीत में वार्नर ने कहा मैंने दो दिन से रनिंग नहीं की है। आज और कल की ट्रेनिंग के बाद पता चल पायेगा कि मैं कितना फिट हूं। हालांकि मुझे संदेह है कि मैं १००प्रतिशत फिट हो पाऊंगा। फिट होने के लिए जो कुछ किया जा सकता है मैं वो सब कर रहा हूं। वार्नर ने कहा फिलहाल मेरे लिए सबसे अहम मैं रनिंग बिटवीन द विकेट सही तरह से कर पाऊं। अभी यह मायने नहीं रखता कौन सा शॉट खेल पा रहा हूं और कौन सा नहीं। मैं १००प्रतिशत फिट होना चाहता हूं। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं। इससे भी ज्यादा जरूरी बात यह है कि मैं स्लिप में अपना रोल प्ले कर पाऊंगा या नहीं। लेफ्ट और राइट फुर्ती से मूव कर पाऊंगा या नहीं। अगर ऐसा नहीं कर पाता तो टीम पर बोझ बन जाऊंगा। यह पूछे जाने पर कि जो बन्र्स की गैर मौजूदगी में आपका ओपनिंग पार्टनर कौन होगा वार्नर ने कहा यह चयनकर्ताओं को फैसला होगा। खुद मेरा खेलना तय नहीं है। फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकता। मैथ्यू वेड ने जो बन्र्स के साथ पारी की अच्छी शुरुआत की है। मैं टीम में रहूं या नहीं। वेड भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की काबिलियत रखते हैं। शृंखला में आस्ट्रेलिया और इंडिया एक-एक की बराबरी पर है। पहला टेस्ट आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने इतने ही विकेट से जीता। वार्नर के अलावा विल पुकोव्स्की की आस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई है ३४ साल के वार्नर को आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। वे मेलबर्न में शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग करेंगे। उसके बाद सोमवार का टीम के साथ सिडनी के लिए रवाना होंगे। वार्नर के पास सिडनी पहुंचने से पहले दो दिन का समय है, जिसमें वह अपने फिटनेस पर काम कर सकते हैं। वार्नर के अलावा टीम में विल पुकोव्स्की को शामिल किया गया है। जबकि ओपनर जो बन्र्स को ड्राप कर दिया गया है। पुकोव्स्की को भी अभ्यास मैच में सिर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह शुरुआती दो टेस्ट में टीम में शामिल नहीं थे। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने शुरुआती दो मैचों में जो बन्र्स के साथ पारी की शुरुआत की थी।
Related Articles
पुरुष युगल के पहले दौर में थमा रोहन बोपन्ना का सफर
Post Views: 708 मेलबर्न: भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार जापान के बेन मैकलाचलान वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में युगल वर्ग के पहले राउंड में दक्षिण कोरियाई जोड़ी जी सुंग नाम और मिन क्यू सोंग से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बुधवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण कोरियाई जोड़ी […]
झारखंड क्रिकेट के लिए बुरी खबर, नहीं रहे JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी
Post Views: 539 नई दिल्ली, । मंगलवार सुबह बीसीआइ के एडमिनिस्ट्रेटर अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोएशिन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। 58 वर्षीय चौधरी ने एक दशक से अधिक समय तक जेएससीए का नेतृत्व किया और बीसीसीआई के संयुक्त सचिव भी बने। क्रिकेट बोर्ड में प्रशासकों की […]
रोहित शर्मा बोले, मैं नहीं चाहता सीनियर चोटिल हों और किसी युवा खिलाड़ी को टीम में मौका मिले
Post Views: 614 नई दिल्ली, । भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार से शुरू हो रहे श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 से पहले मीडिया के सवालों के जवाब देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनको नए खिलाड़ियों को मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा महसूस होता है लेकिन नहीं चाहता हूं […]