बड़ागांव थानाक्षेत्र के अनेई गांव में पति ने अपनी ही पत्नी को मारपीट कर जबरदस्ती भांजे के साथ नाजायज संबंध बनानेके मामलेमें रविवारको विावाहिताने पति, भांजे और ननद के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रुहट्टा जौनपुर निवासिनी एक युवती की शादी २२ फरवरी २०१९ में स्थानीय थाना क्षेत्र के अनेई निवासी विवेक सिंह के साथ हुई थी। विवाहिता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद मैं ससुराल गयी और एक माह रही इस बीच मेरा पति पुरुष धर्म का पालन न करते हुए घर के बाहर रहने लगा जिसकी जानकारी हमने मायके वालों को दिया तो हमारे परिजन हमे मायके लेकर चले गये। इस बीच पर पंचायत के उपरांत यह आश्वासन दिया गया की मेरा पति दवा इलाज करके ठीक हो गया है पुन: मुझे मेरा पति मुझे ससुराल लेकर आया और मुझे मारपीट कर अपने सगे भांजे अभिनव के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनवा दिया। इस बात की जानकारी जब मैने मायके वालों को दिया तो मेरे पति और उनकी बहन सुनीता ने मुझे मारपीट कर ससुराल से भगा दिया। पिडि़़ता ने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बड़ागांव को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी बड़ागांव ने स्थानीय पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक काररवाई करने का निर्देश दिया।