Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

परिसीमन आयोग के दौरे पर देशभर की निगाहें, 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात


  • जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद से ही परिसीमन आयोग चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच परिसीमन आयोग की केंद्र शासित प्रदेश की 4 दिवसीय लंबी यात्रा पर राजनीतिक दलों के साथ-साथ देशभर की निगाहें टिकी हैं। जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल परिसीमन आयोग के सदस्यों से मुलाकात करेगा।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि अब्दुल रहीम राथर, मोहम्मद शफी उरी, मियां अल्ताफ अहमद, नासिर असलम वानी और सकीना इट्टू यहां एक होटल में आयोग के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। ये लोग पार्टी का नेतृत्व करेंगे और आयोग के समक्ष अपने विचार एवं सुझाव रखेंगे।

नेता ने बताया कि आयोग ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया पर अपने विचार रखने के लिए सभी दलों को 20-20 मिनट का समय दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को शाम 5:00 बजकर 10 मिनट से साढे़ पांच बजे तक का समय दिया गया है।न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में परिसीमन आयोग आज से जम्मू-कश्मीर की 4 दिवसीय लंबी यात्रा शुरू कर रहा है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हो सके।