नई दिल्लीः कोविड-19 के नए संक्रमण वायरस ‘ओमीक्रॉन’ ने पूरी दुनिया में एक बार फिर से तबाही मचा दी है।ओमीक्रॉन के सामने आने के बाद से दुनिया के विभिन्न देश दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पाबंदियां लगा रहे हैं ताकि नए स्वरूप के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, ईरान, जापान, थाईलैंड, अमेरिका, यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन सहित कई देशों ने दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पर पाबंदियां लगाई हैं।
तो भारत में COVID-19 की तीसरी बड़ी लहर देखी जा सकती है
वहीं भारत में भी ओमीक्रॉन के 23 मामले सामने आ चुके हैं जिसे देख सरकार भी अब सतर्कता बरतती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि अगर नए कोरोनावायरस वेरिएंट Omicron से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए तो भारत में COVID-19 की तीसरी बड़ी लहर देखी जा सकती है।
IMA ने दावा किया कि ओमाइक्रोन संस्करण, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा ‘चिंता का संस्करण’ के रूप में लेबल किया गया है। यह उच्च प्रवेश क्षमता रखता है जो अधिक लोगों को प्रभावित करेगा। हालांकि IMA ने ओमीक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच कहा है कि यात्रा पर प्रतिबंध की कोई जरूरत नहीं है। आईएमए ने सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए अतिरिक्त या बूस्टर डोज की मांग की है। बकौल आईएमए, इंफ्रास्ट्रक्चर के फ्रंट पर भारत पूरी तरह तैयार है।
Related Articles
फिर छलका कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ का दर्द,
Post Views: 493 चंडीगढ़। Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ के सीएम न बनने का दर्द फिर छलका। सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर हमला किया। कहा कि अंबिका सोनी के एक बयान के कारण पार्टी को फैसला बदलना पड़ा। बता दें, […]
स्टोक्स और करन के प्रदर्शन से इंग्लैंड बना 2022 का टी20 चैंपियन,
Post Views: 480 नई दिल्ली, । टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने जीत लिया है। मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में उसने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य था जो उसने 5 विकेट खोकर 1 ओवर पहले हासिल कर […]
Chhattisgarh Election 2023 : पहले चरण के 20 सीटों में से 15 पर भाजपा का दावा, तो कांग्रेस किया सूपड़ा साफ करने का एलान
Post Views: 328 Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान जारी है। इनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं। बड़ी तादाद में वोटर्स पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले फेज में मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में […]