नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम ने कोविड वैक्सीन मैन्युफैक्चर्रस के साथ बैठक की और देश में कोविड-19 की टीके का उत्पादन बढ़ाने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कम से कम समय में सभी नागरिकों को टीके लगाने के लिए टीका निर्माताओं से उत्पादन क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया.
पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक टीका निर्माताओं ने उत्पादन बढ़ाने, आगामी टीकों और कोविड-19 के नए स्वरूपों पर अनुसंधान की योजना को लेकर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की.
पीएम मोदी ने कहा कि टीका निर्माताओं ने रिकॉर्ड समय में कोविड-19 टीके का विकास किया और उसका विनिर्माण किया.
प्रधानमंत्री ने भारत में बनने वाले कोविड टीके की तारीफ करते हुए कहा कि दुनियाभर में भारत में विनिर्मित कोविड-19 टीके सबसे सस्ते हैं. यहां दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है.
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं
हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.
आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिलहाल परीक्षण के दौर से गुजर रहे कोविड-19 टीकों की मंजूरी प्रक्रिया सुगम बनाने और हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
मोदी ने निजी स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र, अस्पतालों और उद्योग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर भारत के टीकाकरण अभियान में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाए.
टीका निर्माताओं ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दिये जाने तथा अधिक प्रोत्साहन एवं लचीलापन लाने के लिए कदम उठाने को लेकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.