स्विस ओपन बैडमिण्टन
बासेल (भाषा)। भारतीय शटलर पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और अजय जयराम ने गुरूवार को यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर स्विस ओपन सुपर ३०० बैडमिण्टन टूर्नामेंट के एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने भी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में अच्छी फार्म जारी रखते हुए अन्तिम आठ में जगह बनायी। विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को महिला एकल स्पर्धा में अमेरिका की इरिस वांग को २१-१३, २१-१४, से हराने में जरा भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी जबकि पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने पुरूष एकल के दूसरे दौर के मैच में फ्रांस के थामस रोक्सेल पर २१-१०, १४-२१, २१-१४ से जीत दर्ज की और जयराम ने तीसरे वरीय रासमस गेमके को २१-१८, १७-२१, २१-१३ से पराजित किया। जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर १००० के सेमीफाइनल तक पहुंची सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटयास मेंटारी की जोड़ी को मिश्रित युगल के दूसरे दौर के मुकाबले में २१-१८, २१-१६ से शिकस्त दी। दूसरी वरीय सिंधु की भिड़ंत अब थाईलैंड की पांचवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगी जबकि चौथे वरीय श्रीकांत का सामना अब अंतिम आठ में थाईलैण्ड के छठे वरीय कांटाफोन वांगचारोएन से होगा। जयराम अंतिम आठ में आठवें वरीय थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण से भिड़ेंगे। हालांकि सौरभ वर्मा पुरूष एकल वर्ग में थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण से १७-२१, १४-२१ से हारकर बाहर हो गये। इससे पहले ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल बुधवार की रात को पहले ही दौर में थाईलैंड की पी चाइवान से हारकर बाहर हो गयी। दो बार की पूर्व चैम्पियन सायना को ५८ मिनट तक चले मुकाबले में १६-२१, २१-१७, २१-२३ से पराजय झेलनी पड़ी। सायना के पति और साथी शटलर पी कश्यप को भी स्पेन के पाब्लो एबियन से १५-२१, १०-२१ से हार का सामना करना पड़ा जबकि युवा लक्ष्य सेन पुरूष एकल के पहले दौर में विक्टर स्वेंडसेन से १६-२१, १२-२१ से हार गये। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरूष युगल जोड़ी को रूस के सातवें वरीय व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनोव से १६-२१, १८-२१ से शिकस्त का सामना करना पड़ा।