(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। चौंकियेगा मत! इसलिए कि 100 अंकों के पूर्णांक वाले विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी को 555 अंक मिले हैं। है न, हैरत की बात। तो, 100 अंकों की परीक्षा में परीक्षार्थी को 555 अंक देकर कमाल किया है मुंगेर विश्वविद्यालय ने। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से अलग होकर बना है मुंगेर विश्वविद्यालय।
विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2018-21 के स्नातक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। इसमें हिस्ट्री ऑनर्स की परीक्षा में दिलीप कुमार साह नामक एक परीक्षार्थी को 100 अंकों के पूर्णांक वाले पेपर में 555 अंक मिल गये हैं। दिलीप कुमार साह जमुई के के. के. कॉलेज से परीक्षा में शामिल हुए थे। उनका रौल नम्बर 118040073 है। के.के. कॉलेज मुंगेर विश्वविद्यालय की सम्बद्ध इकाई है।
100 अंकों के पूर्णांक वाले पेपर में 555 अंक मिलने से परीक्षार्थी को डिस्टिंक्शन तो मिला ही है, उसे परीक्षा में 108.5 प्रतिशत अंक मिल गये हैं। यानी 800 अंकों के ऑनर्स में उसे 868 अंक मिल गये हैं। बहरहाल, 100 अंकों के पूर्णांक वाले पेपर में 555 अंक मिलने के मामले के उजागर होने से मुंगर विश्वविद्यालय में हडक़म्प है। अब, इसमें सुधार की कवायद के संकेत मिले हैं।