Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

फेक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को तीन महीने में मिली इतने लाख की फंडिंग, पुलिस के पास पुख्ता सबूत


नई दिल्ली, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार आल्ट न्यूज के को-फाउंडर और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि जुबैर को पिछले तीन महीने में 50 लाख रुपये की फंडिंग मिली है।

jagran

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मोहम्मद जुबैर के खाते में 50 लाख रुपये आए हैं। जो पिछले तीन महीने में कई किस्तों में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके पर्याप्त सबूत भी हैं। पुलिस जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फंडिंग कहां से आई है। साथ ही जुबैर को बुधवार को बेंगलुरू ले जा सकती है।

बैंगलोर से जब्त किया जाएगा मोबाइल और लैपटाप

मोहम्मद जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जुबैर को सोमवार देर शाम धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं, कोर्ट ने कहा कि आरोपित का मोबाइल और लैपटाप भी उसके बैंगलोर स्थित आवास से बरामद किया जाना है। जिससे ट्वीट पोस्ट किए जाते थे। चार दिन की रिमांड इसलिए सौंपी गई है, क्योंकि आरोपित को बैंगलोर जाना है।

मंगलवार को रिमांड का समय खत्म होने के बाद पुलिस ने फिर से दोपहर करीब 3 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। जहां पुलिस के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि जुबैर के खिलाफ पहले से अलग-अलग मामलों में भी कई एफआइआर दर्ज हैं।