बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने शुक्रवारको भारतीय रेल वेल्डिंग अनुसंधान संस्थान के टेस्ट लैब में वेल्डिंग सिमुलेटर का उद्घाटन किया। यह सिमुलेटर इलेक्ट्रोड आर्क वेल्डिंग, मिग वेल्डिंग एवं टिग वेल्डिंग पर प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस वेल्डिंग सिमुलेटर पर वर्चुअल वेल्डिंग द्वारा बिना किसी वैल्डिंग कासुम्बल्स का प्रयोग किये प्रशिक्षण दिया जाता है। भारतीय रेलवे में वेल्डरों को प्रशिक्षण देने के लिए यह पहला वेल्डिंग सिमुलेटर है। यह इको-फ्रेंडली है जिससे ग्रीन ट्रेनिंग के द्वारा प्रशिक्षुओं को बिना धूएँ, बिना आर्क एवं बिना विकिरण के आभासी वातावरण प्रदान कर प्रशिक्षित किया जाता है। किसी वैल्डिंग कासुम्बल्स का प्रयोग न करने के कारण प्रशिक्षण लागत में असाधारण कमी होगी। इस सिमुलेटर की कीमत रुपया २१.५७ लाख है तथा इसका प्रयोग करने से प्रतिवर्ष रुपया ४.७१ लाख की बचत होगी। इस प्रकार ४-५ वर्ष में इस वेल्डिंग सिमुलेटर की लागत वसूल हो जायेगी। इस दौरान महाप्रबंधक ने मशीन, फिटिंग एवं इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर मुख्य विद्युत इंजीनियर, योजना रणविजय, श्री विजय, सचिव महाप्रबंधक विजय, प्राचार्य रामजन्म चौबे, एएमई डाक्टर बिपिन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।