Latest News उत्तराखण्ड

बसंत पंचमी पर निकला शुभ मुहूर्त, इस तारीख को खुलेंगे मंदिर के कपाट


देहरादून: उत्तराखंड के गढवाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस बार 18 मई को खुलेंगे. इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा (Chardham) शुरू हो जाएगी.

बसंत पंचमी के मौके पर मुहूर्त खोलने की घोषणा

बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में बदरीनाथ मंदिर (Badrinath Dham) को खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया. चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सवा चार बजे खुलेंगे.

19 नवंबर को बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट

चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे. बदरीनाथ सहित चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद हो जाते हैं जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खुलते हैं. बता दें कि जल्द ही श्री केदारनाथ और यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि भी घोषित की जा सकती है.