- ढाका, । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को ही हिंदुओं पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की थी। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन शेख हसीना के इस निर्देश के बाद ही बांग्लादेश के चांदपुर में एक हिंदू मंदिर पर भीड़ ने हमला कर दिया। चांदपुर के हाजीगंज इलाके में स्थित लक्ष्मी नारायण अखरा मंदिर में भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस ने हमलावरों के बीच झड़प की घटनाएं भी देखने को मिली। इस हिंसा में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है।
दुर्गा पूजा समारोह के दिन भी यहां हुई थी हिंसा
हाजीगंज थाने के प्रभारी मोहम्मद हारुनूर राशिद ने बताया है कि हिंसा में घायल एक शख्स को हमने बेहतर इलाज के लिए कोमिला मेडिकल अस्पताल से ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में शिफ्ट किया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि चांदपुर के हाजीगंज उपजिला में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा में कुछ लोग मारे गए थे, जबकि पत्रकार, पुलिस और आम लोगों सहित 60 अन्य घायल हो गए थे।