पटना

बियाडा की खाली पड़ी 80 एकड़ जमीन पर मुजफ्फरपुर में लगेगा उधोग : शाहनवाज


      • एक हजार करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट लगाने का आया है प्रस्ताव
      • मुजफ्फरपुर के लोगो के विश्वास पर खरा उतरूंगा

मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को समस्तीपुर से पटना जाने के क्रम मे शहर के गुदरी रोड स्थित मौसेरे भाई भाजपा नेता प्रो खुर्शीद अनवर अरमान के आवास पर उनकी बेटी रूकैया जिसने बीपीएससी मे सफलता हासिल की उसे मुबारकबाद देने पहुंचे।

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुये  कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर के बियाडा के विकास के लिये पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग और देवांशू किशोर मुझसे मिले हैं। मुजफ्फरपुर की जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा। बियाडा के 80 एकड़  खाली जमीन पर जल्द ही उद्योग लगेंगे। उन्होंने कहा कि  बियाडा के अंतर्गत 1088 करोड़ 32 लाख के अंतर्गत 121 करोड़ से अधिक की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है। चार प्रोडक्ट को फाइनेंशियल क्लियरेंस मिल गई है।

मुज़फ़्फ़रपुर में हल्दीराम के अतिरिक्त माइक्रोमैक्स और अन्य कम्पनियों को जगह दी जा रही है जो भविष्य में फ्रिज और मोबाईल का उत्पादन मुज़फ़्फ़रपुर से भी करेंगे। साथ ही मेगा फ़ूड कोर्ट को 78 एकड़ से बढ़ाकर उसे 128 एकड़ का कर दिया गया है। बिहार में बेगूसराय और मुज़फ़्फ़रपुर दो ही ऐसे जिले हैं जहाँ एक हजार करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव सामने आया।

साथ ही शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अब विखंडन का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है। देश की जनता के साथ-साथ  अब कांग्रेस के नेता और दूसरी पीढ़ी के कार्यकर्ता भी अब कांग्रेस को नापसंद करने लगे हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए एक है और चारो दल एक साथ हैं।

वहीं तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के मुलाक़ात के संबंध में पूछे गए सवाल पर शाहनवाज  हल्के अंदाज में बोले कि जैसे हम आपसे मिलने आये हैं वैसे वो भी मिलने गए होंगे। वहीं बांका बम विस्फोट पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए बस इतना ही कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच के दौरान मंत्री के रूप में मैं कुछ नही बोलूंगा।

उन्होने कहा कि बिहार के विपक्षी ने जो कह रहे है कि खेला होबे खेला तो हो चुका है बिहार की जनता ने नवंबर मे ही खेला कर चुकी है एनडीए सरकार बन गयी है जो पूरे पांच साल चलेगी। इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, साकेत शुभम, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुजाहिद नैय्यर, जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन आदि मौजूद रहे।