पटना

रूपौली: लक्ष्य पूरा करने घर-घर पहुंच रहा टीकाकरण दल


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 वेक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने टीकाकरण दल सभी पंचायतों के घर-घर जा टीका और टीका के लिए जागरूक करने में एड़ी चोटी एक कर दिया है। शुक्रवार को एक टीकाकरण दल का नेतृत्व करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना बर्मा सिंह पुर दियरा पंचायत के वार्ड दर वार्ड महिला पर्यवेक्षिका प्रेमलता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका उषा कुमारी, माला कुमारी, आशा स्वास्थ्य कर्मी नंदनी कुमारी के साथ घर-घर जाकर टीकाकृत करते हुए लोगों के बीच जागरूकता पैदा की।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना बर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वेक्सीनेशन के प्रति लोगों गलत भ्रांतियां घर कर गई थी। जो जागरूकता के पश्चात अब टीकाकरण के लिए तैयार हो रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राज आर्यन ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए कुल बीस टीकाकरण दल का निर्माण किया गया है। प्रतिदिन 1000 लक्ष्यों का पीछा करने दल को ससमय रवाना किया जाता है। शुक्रवार को मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रखंड में कुल 850 लोगों ने कोविड-19 वेक्सीनेशन का टीका लगाया।