News TOP STORIES पटना बिहार

बिहार पंचायत चुनाव : चौथे चरण का मतदान जारी, 36 जिलों के 53 प्रखंडों में हो रही वोटिंग


  • पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोटिंग हो रही है। वहीं वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
  • चौथे चरण में 799 ग्राम पंचायतों के मुखिया और सरपंच के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस चरण में 75808 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 35,525 पुरुष और 40283 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं इस चरण में 11 हजार 318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। |
  • किशनगंज में भारी बारिश के बीच चौथे चरण के पंचायत चुनाव जारी है।
  • वैशाली में रिमझिम बारिश के बीच बुजुर्ग मतदाता को गोद में उठाकर मतदान करवाने पहुंच रहे है।
  • बगहा में तेज बारिश के बावजूद भी सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। बगहा-1 प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 9 बजे तक 15% मतदान हुआ।
  • कौड़िया पंचायत के इटवां गांव में वार्ड 14 और 15 के उत्कमिक मध्य विद्यालय परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया है।
  • लखीसराय में सुबह से लगातार बारिश हो रही है।
  • वहीं, रामगढ़ चौक की औरे पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया मतदान संख्या 14 पर बारिश के बीच मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। बांका के बौसी में धहुआ पंचायत के मतदान केंद्र 99 पर जिला परिषद और मुखिया के ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित है।
  1. बता दें कि मतदान के दौरान बूथ पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड, बिहार पुलिस और बिहार सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। चौथे चरण की सीटों पर 22 और 23 अक्तूबर को मतगणना होनी है।