पटना

बिहार में 23 से सभी कार्यालय 100 फीसदी उपस्थिति से खुलेंगे


      • अनलॉक 3- छह जुलाई तक प्रभावी
      • दुकानें शाम 7 बजे तक, पार्क सुबह 6 से दोपहर 12 तक खुलेंगे
      • नाइट कर्फ़्यू रात 9 से सुबह 5 बजे तक

पटना (आससे)। बिहार में अनलॉक-3 को लेकर नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार में अब सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। दुकानें भी अब शाम में 6 बजे की जगह 7 बजे तक खुलेंगी। नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। बिहार के सभी पार्कों को भी अब सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। यह छूट फिलहाल 23 जून से 6 जुलाई तक रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इससे पहले आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग हुई। अनलॉक 3 को लेकर राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव के स्तर पर जिलों से फीडबैक लिया जा चुका है।

सरकार ने पहले अनलॉक 1 को एक हफ्ते, अनलॉक-2 को एक हफ्ते और अब अनलॉक-3 की तरफ कदम बढ़ाने का फैसला किया है। अब सबको इस बात का इंतजार है कि नीतीश सरकार 23 जून से शुरू होने वाले अनलॉक-3 के लिए कौन सी गाइडलाइन जारी करती है।