पटना

बिहार में 4526, पटना में 1956 नये कोरोना पॉजीटिव मिले


पटना (आससे)। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामले 3048 से बढक़र 4526 हो गए। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य में एक दिन पूर्व कोरोना के 8489 मरीज थे जो शनिवार को बढक़र 12, 311 हो गए। पटना में शनिवार को 1956 कोरोना के नये केस मिले हैं। पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 7072 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमित एक मरीज कम से कम दो या उससे अधिक लोगों को संक्रमित कर रहे है। गांवों में भी संक्रमण के मामला बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों की जवाबदेही भी बढ़ रही है, लोग सावधान एवं सतर्क रहें। शनिवार को ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 18 दिसंबर, 21 तक राज्य के चार प्रखंडों में ही कोरोना संक्रमण था। यह अब 1 जनवरी को बढक़र 79 प्रखंड, 05 जनवरी को 224 प्रखंड और 07 जनवरी को 300 प्रखंडों में फैल चुका है।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को संक्रमण दर 0.37 प्रतिशत, 02 जनवरी को 0.29 प्रतिशत, 03 जनवरी को 0.61 प्रतिशत, 04 जनवरी को 1.00 प्रतिशत, 05 जनवरी को 1.15 प्रतिशत, 06 जनवरी को 1.62 प्रतिशत और सात जनवरी को 2.15 प्रतिशत थी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं।

ऑक्सीजन की उपलब्धता पिछली लहर की तुलना में अधिक है। हाल ही में कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर सभी स्तरों पर ट्रायल रन का आयोजन किया गया है। जल्द, निजी एंबुलेंसों की दर एवं निजी अस्पतालों के इलाज की दर भी जारी की जाएगी। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण की दर 0.02 प्रतिशत से बढक़र 2.15 प्रतिशत हो गयी है जबकि पटना में संक्रमण की दर सर्वाधिक 20 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।

इसके अलावे गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालंदा में 212, सारण में 110, सीतामढ़ी में 90, वैशाली में 60, समस्तीपुर एवं रोहतास में 61, भोजपुर में 77, ईस्ट चंपारण में 88, अररिया में 23, अरवल में 45, औरंगाबाद में 46, बांका में 44, भागलपुर में 53, बक्सर में 30, दरभंगा में 73, गोपालगंज में 13, जमुई में 67, जहानाबाद में 61, कैंमूर में 16, कटिहार में 53, खगडिय़ा में 14, किशनगंज में 51, लखीसराय में 27, मधेपुरा में 37, मधुबनी में 58, मुगेंर में 26, नवादा में 22, पूर्णिया में 43, शेखपुरा में 5, शिवहर में 15, सीवान में 18, सुपौल में 32 एवं बेस्ट चंपारण में 32 मरीज मिले है।

सात और डाक्टर संक्रमित

कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे है। दिनों दिन मामले में वृद्धि हो रही है। पीएमसीएच एवं आईजीआईएमएस के चिकित्सकों को भी इस बार कोरोना अपने चपेट में ले रहा है। शनिवार को राजधानी के पीएमसीएच में पांच एवं आईजीआईएमएस में दो डॉक्टर संक्रमित मिले है।

पीएमसीएच के प्राचार्य डा. विधापति चौधरी ने बताया कि शनिवार को अस्पताल में 2119 कोरोना की जांच की गयी। जिसमें 115 लोग संक्रमित मिले है। उसमें 5 डॉक्टर पॉजिटिव हुए है। उन्होंने बताया कि आज 2 मरीज भर्ती हुए है और 2 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। अस्पताल के कोरोना वार्ड में कुल 6 मरीज भर्ती है। जिसमें 2 ऑक्सीजन सर्पोट एवं 2 आईसीयू में भर्ती है।

आईजीआईएमएस के अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने बताया कि शनिवार को कुल 450 लोगों को कोरोना जांच की गयी, जिसमें से 40 लोग संक्रमित पाये गये। वहीं 2 डॉक्टर भी संक्रमित है। उन्होंने बताया कि आज 1 मरीज भर्ती है। 2 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गये। कुल 12 मरीज भर्ती है। सभी मरीज ऑक्सीजन सर्पोट पर है।

एम्स में कोरोना से युवक समेत दो की मौत

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में शनिवार को कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान 21 वर्षीय युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एम्स में 10 नए कोरोना मेरीजो की भर्ती हुई है। पटना एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शिवपुरी कॉलोनी भागलपुर निवासी 21 वर्षीय रितिक कुमार, पूर्णिया निवासी 59 वर्षीय देव ज्योति बोस की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हो गई। इसके अलावा दो लोगों को कोरोना से स्वस्थ्य हो जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। शनिवार की देर शाम तक एम्स आइसोलेशन वार्ड में कुल 39 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था।

आरएमआरआई में 14 वैज्ञानिक, 10 कर्मी पॉजीटिव

पटना सिटी (आससे)। अगमकुआं स्थित आर.एम.आर.आई मैं शनिवार को 14 वैज्ञानिक 10 कर्मी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए वैज्ञानिक कोरोना पॉजिटिव होने से जहां जांच कार्य प्रभावित हो गयी वहीं संस्थान में हलचल मच गयी। इस संबंध में संस्थान के निर्देशक डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि संस्थान को सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरोना   कि दूसरी लहर  में कैई वैज्ञानिक  और कर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

एनएमसीएच में 23 डाक्टर संक्रमित

पटना सिटी (आससे)। नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के 23 डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों समेत 122 की कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को पोजिटिव प्राप्त हुई। वहीं, श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में 261 नमूनों की हुई जांच में 57 की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। एनएमसीएच के मदर एण्ड चाइल्ड हास्पिटल में कोरोना संक्रमित दो नये मरीजों को भर्ती किया गया। यहां 45 भर्ती मरीजों का इलाज जारी है। एनएमसीएच के प्राचार्य डा. हीरा लाल महतो ने बताया कि माइक्रो बायोलाजी लैब में अस्पताल के डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के 39 नमूनों समेत अन्य मरीजों के कुल 236 नमूनों की जांच की गयी थी।