पटना

बिहार में मिले 14,794 संक्रमित, पटना में 2681; स्वस्थ हुए 11926 मरीज


पटना (आससे)। बिहार में पिछले 24 घंटे में 94891 सैम्पल की जांच में 14794 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इस तरह राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 15.59 फीसदी रही। प्रदेश में एक दिन पूर्व 11407 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 72658 सैम्पल की कोरोना जांच हुई थी। पिछले 24 घंटे में ही 22233 अधिक सैम्पल की जांच हुई तो कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या 3387 बढ़ गयी। वहीं, एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 15.69 फीसदी थी। वहीं राज्य में 11926 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

राज्य में पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में सर्वाधिक 2681 नये संक्रमित मिले। वहीं, औरंगाबाद में 534, गया में 767, जमूई में 538, नालन्दा में 618, वैशाली में 637 और पश्चिमी चंपारण में 516 नए कोरोना संक्रमित मिले।

राज्य के 29 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 187, अरवल में 145, बांका में 112, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, भोजपुर में 201, बक्सर में 132, दरभंगा में 290, पूर्वी चंपारण में 232, गोपालगंज में 391, कैमूर में 106, कटिहार में 245, खगडिय़ा में 321,किशनगंज में 164, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 411, मुंगेर में 170, मुजफ्फरपुर में 461, नवादा में 287, पूर्णिया में 371, रोहतास में 223, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328, शिवहर में 178,सीतामढ़ी में 166, सीवान में 348 और सुपौल में 323 नए कोरोना संक्रमित मिले।