पटना

बिहार विधान परिषद चुनाव की बजी डुगडुगी


24 सीटों के लिए होगा चार अप्रैल को मतदान, अधिसूचना नौ मार्च को, चुनाव आचार संहिता प्रभावी

(आज समाचार सेवा)

पटना। चुनाव अयोग ने स्थानीय प्राधिकार क्षेत्रों की रिक्त २४ सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता मंगलवार से लागू हो गयी है। चुनाव प्रक्रिया में कोविड १९ प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया गया है।

आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार नौ मार्च को अधिसूचना जारी होगी। १६ मार्च क नामांकन का परचा दाखिल होगा। १७ मार्च को नामांकन पत्रों की जांच एवं २१ मार्च तक नामांकन पत्रों की वापसी तथा मतदान चार अप्रैल होगा। मतदान प्रात: आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा तथा मतगणना सात अप्रैल को होगा एवं ११ अप्रैल तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जायेगा।

चुनाव आयोग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन २४ सीटों के विधान पार्षदों का कार्यकाल पिछले वर्ष १६ जुलाई २०२१ को समाप्त हो गया था। कोविड १९ को लेकर जारी प्रतिबंधों के चलते पंचायती राज संस्थानों का चुनाव तय समय पर नहीं हो सका था। नवंबर में इन संस्थानों का चुनाव संपन्न हो चुका है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भारतीय निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना देते हुए चुनाव तैयारियों के संबंध में जानकारी दी थी।

जहां चुनाव होने हैं उननमें पाटना स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से रीतलाल यादव थे। विधानसभा चुनाव २०२० में दानापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट से निर्वाचित घोषित होने के बाद यह सीट रिक्त हो गया था। नालंदा स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से रीना देवी र्ऊ रीना यादव, गया-जहानाबाद स अरवल स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से मनोरमा देवी, औंगाबाद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से राजन कुमार सिंह, नवादा स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से सलमान रागीब, भोजपुर सह बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से राधाचरण साह, रोहतास सह कैमूर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से संतोष कुमार सिंह, सारण स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से सच्चिदानंद राय, सीवान स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से टून जी पांडेय, गोपालगंज स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से आदित्य नारायण पांडेय, पश्चिम चंपारण स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से राजेश राम, पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से दिनेश प्रसाद सिंह, वैशाली स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से सुबोध कुमार, सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से दिलीप राय प्रतिनिधि थे। श्री राय के विधानसभा सदस्य निर्वाचितहोने के बाद से यह सीट ११ नवंबर २०२० से रिक्त था।

वहीं दरभंगा स्थानीय प्राधिकार सीट के विधान पार्षद रहे सुनील कुमार सिंह एवं समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकार के हरिनारायण चौधरी के निधन के कारण दोनो सीट रिक्त था। मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सी शेखपुरा स्थानीय प्राधिकार सीट से संजय प्रसाद, बेगूसराय सह खगडिय़ा स्थानीय प्राधिकार सीट से रजनीश कुमार, सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल स्थानीय प्राधिकार सीट से नूतन सिंह, भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से मनोज यादव निर्वाचित हुए थे। श्री यादव के विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद उनके इस्तीफे से यह सीट रिक्त हुआ था।

मधुबनी स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से सुमन कुमार, पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से दिलीप कुमार जायसवाल एवं कटिहार स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से अशोक कुमार अग्रवाल निर्वाचित घोषित हुए थे। अब इन सीटों पर नौ अप्रैल को मतदान होना। कांग्रेस छोड़ सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। संभावित उम्मीदवारों द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस चुनाव में पंच सरपंच को छोड़ पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधि इसके मतदाता होते हैं।