बिहारशरीफ (आससे)। छह लुटेरों को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने लूटी गयी पांच बाइक भी बरामद किया है। सदर डीएसपी डॉ॰ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना पाकर टीम का गठन किया गया और अवधेश कुमार के मकान में छापेमारी की गयी। अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ बदमाश भाग निकले। चार को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में बेन थाना क्षेत्र के रनु बिगहा गांव निवासी अनिल कुमार का पुत्र पवन कुमार, जनकपुर गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार, देवरिया गांव निवासी सतेंद्र प्रसाद का पुत्र रवि शंकर उर्फ आर्यन, दाहा घाट निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र राकेश कुमार, रामु प्रसाद का पुत्र अविनाश कुमार एवं एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश का पुत्र निखिल कुमार शामिल है।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, 5 मोटरसाइकिल, गैस कटर, लूटी गई दो मोबाइल, बैंक पासबुक, एक पैन कार्ड, वाहन का लॉक तोड़ने मैं उपयोग किए जाने वाले औजार आदि बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि लहेरी, बेन, छबिलापुर, एकंगरसराय व सिलाव थाना क्षेत्रें में कारवाई की गयी। छापामारी टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी डॉ॰ शिब्ली नोमानी, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार कर रहे थे। इसमें कई थानों की पुलिस शामिल हुई। पकड़े गये बदमाश किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे। रात को लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।
डीएसपी ने बताया कि बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास है। इन्होंने बेन थाना क्षेत्र में बाइक व मोबाइल लूट और छबिलापुर थाना क्षेत्र में स्कूटी लूट की घटना स्वीकार किया है। छापेमारी टीम में बिहारशरीफ सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बेन थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार, एकंगरसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार, छबिलापुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, डीआईयू की टीम शामिल थी।