पटना

बिहारशरीफ: कोविड प्रतिबंध हटने के साथ ही राजगीर में बहाल होने लगी पर्यटक सुविधाएं


बुधवार से चालू हो जायेगा 8 सीटर रोपवे

बिहारशरीफ। पर्यटन नगरी राजगीर एक बार फिर से गुलजार होने लगी है। कोविड थर्ड वेभ को लेकर सबकुछ बंद-बंद पड़ा था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधें हटाये जाने के बाद सबकुछ सामान्य होने लगा है। अब 40 दिन बाद राजगीर घूमने वाले लोग 8 सीटर रोपवे का आनंद उठा सकेंगे। कोविड थर्ड वेभ को लेकर यह रोपवे बंद पड़ा था, लेकिन बुधवार से यह चालू  हो जायेगा। हालांकि सिंगल सीटर रोपवे चालू हो चुका है, लेकिन 8 सीटर रोपवे चालू होने से बच्चे-बुजुर्ग और महिलाओं को काफी सहुलियत होगी। इसके साथ हीं ज्यादा से ज्यादा पर्यटक शांति स्तूप तक जा सकेंगे।

बताते चले कि 8 सीटर रोपवे में 18 केबिन है और 8 के हिसाब से एक चक्कर में 144 लोग उपर और 144 लोग नीचे आ सकेंगे। अनुमान लगाया जाता है कि एक दिन में इस रोपवे से 3500 से 4000 पर्यटक उपर और नीचे आ-जा सकते है। वहीं सिंगल सिटर रोपवे में 2000-2200 लोग हीं उपर या नीचे आ-जा सकते है। 8 सीटर रोपवे के चालू हो जाने से पर्यटकों को जहां रोपवे का आनंद मिल सकेगा वहीं सहजता पूर्वक लोग विश्व शांति स्तूप तक जा सकेंगे।