बिहारशरीफ (आससे)। केनरा बैंक बिहारशरीफ-।। शाखा में खुदरा आस्ति केंद्र के द्वारा रिटेल एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय गया के सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार वर्मा, खुदरा आस्ति केंद्र बिहारशरीफ के मंडल प्रबंधक संजय कुमार, बिहारशरीफ शाखा के मुख्य प्रबंधक सुकुमार दफादार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बैंक के संस्थापक सुब्बाराव पई के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर सहायक मंडल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक द्वारा गृह, कार, शिक्षा एवं खुदरा ऋणों की जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध कराना है। बैंक एवं ग्राहकों के बीच आपसी समन्वय पर जोर देना है।
इस अवसर पर रिटेल एक्सपो अभियान के तहत खुदरा आस्ति केंद्र बिहारशरीफ ने 01 मार्च से 05 मार्च तक विभिन्न खुदरा ऋण योजनाओं के तहत 9 करोड़ 32 लाख रुपया ऋण सेंक्शन लेटर ग्राहकों के बीच प्रदान किया गया, जिसमें गृह ऋण, कार ऋण, शिक्षा ऋण शामिल है। कार्यक्रम का संचालन शाखा के वरीय प्रबंधक मो. मीर हसन हुसैन ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक शशि कुमार, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।