पटना

बिहारशरीफ: दो घरों का ताला तोड़कर नगद ज्वेरात सहित 10 लाख की चोरी


बिहारशरीफ (आससे)। सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर नगद ज्वेरात सहित 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर मोहल्ले के साईं मंदिर स्थित रामजी रविदास के मकान में रह रहे दो किरायेदार के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि मनोज कुमार गुड्डू की मौत कोरोना से हो गयी थी, जिसके बाद से ही उस घर में गुड्डू एवं मकान में रह रहे श्रृंगारहाट मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार घर में ताला बंद कर अपने पैतृक घर चले गये थे। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने शिक्षक अनिल कुमार के फ्लैट का ताला तोड़कर नगद ज्वेरात सहित लगभग 6 लाख रुपये की संपत्ति  चोरी कर ली।

इस संबंध में पीड़ित प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमलोग पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव हिलसा थाना क्षेत्र के गबड़ापर चले गये थे। आज मकानमालिक ने सूचना दिया कि आपके घर का ताला टूटा है, जिसके बाद हमलोग पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने नगद ज्वेरात सहित लगभग छः लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर लिया।

इसी तरह चोरों ने कोरोना से मौत हुए मनोज कुमार उर्फ गुड्डू के घर का भी ताला तोड़ कर नगद ज्वेरात सहित चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर लिया। कोरोना से गुड्डू की मौत के बाद घर के सभी लोग अपने घर चले गये थे। उनकी बहन बगल के ही अपने मामा दिलीप कुमार के घर में रह रही थी। इस संबंध में दिलीप कुमार ने बताया कि भांजे की मौत के बाद उनकी बहन भी संक्रमित हो गयी थी, जिसके बाद फ्लैट में ताला लगा दिया गया था।

आज मकानमालिक ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है, तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर सोहसराय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।