पटना

बिहारशरीफ: नगर निगम में सफाई शाखा भवन का विधान पार्षद ने किया उद्घाटन


बिहारशरीफ (आससे)। बिहारशरीफ नगर निगम परिसर स्थित 56 लाख की लागत से नवनिर्मित सफाई शाखा के दो मंजिले भवन का उद्घाटन विधान पार्षद रीना यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके पूर्व सफाई कर्मियों के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। यह भवन बन जाने से सफाई कर्मियों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी। महापौर वीणा कुमारी ने बताया कि नगर निगम अपने कर्मियों को हर तरह की सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। इसी के तहत इस भवन का निर्माण कराया गया है।

नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि सफाई कर्मियों को बैठने एवं ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। इसी को ध्यान में रखकर इस भवन का निर्माण कराया गया है। इस भवन में सफाई कर्मियों को बैठने तथा आराम करने की व्यवस्था है। इस अवसर पर उपमहापौर शर्मिली प्रवीण, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, राजेश गुप्ता, पवन गुप्ता, अजय पासवान आदि उपस्थित थे।