पटना

बिहारशरीफ: नगर नियोजन इकाईयों के लिए पूरा दिन चलता रहा काउंसेलिंग


      • बिहारशरीफ नगर निगम में उर्दू विषय के लिए तीन पद रह गया रिक्त
      • इस्लामपुर नियोजन इकाई में संस्कृत एवं उर्दू के दो-दो पद रहे रिक्त
      • सिलाव नियोजन इकाई में हिंदी, उर्दू के एक-एक तथा संस्कृत के दो पद रह गये रिक्त

बिहारशरीफ (आससे)। शिक्षक नियोजन के अगली कड़ी में बुधवार को डीआरसीसी भवन में जिले के निकाय क्षेत्रों के नियोजन इकाईयों के अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग हुआ। कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रावधानों के अनुरूप अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग कर चयन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद खुद मौजूद रहकर काउंसेलिंग प्रक्रिया पर निगरानी रखते दिखे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिहारशरीफ नगर निगम नियोजन इकाई में गणित विज्ञान विषय के लिए कुल 9 सीट था, जिसमें ब्यूटी  कुमारी, निशांत फातिमा, स्वीटी कुमारी, जाकिया सफूरा, इशरत जमाल, अभिजीत कुमार सिंह, रवीना कुमारी, अंजली वर्मा तथा प्रिया प्रियदर्शिनी का चयन किया गया।

हिंदी विषय के लिए कुल 12 सीटें थी जिसमें रूचि राज, प्रीति कुमारी, सरिता कुमारी, राजनंदनी, मनीषा कुमारी, रश्मि भारती, सपना कुमारी, तनुजा भारती, ज्योति भाष्कर और धर्मशीला कुमारी का चयन किया गया। जबकि अंग्रेजी विषय के लिए 5 सीटों के विरुद्ध दिव्या कुमारी, रिया कुमारी, अंजली कुमारी, नीता शर्मा तथा करिश्मा नाथ का चयन किया गया। उर्दू विषय के लिए कुछ छः सीटें थी, जिसमें मात्र तीन अभ्यर्थी हीं चयनित हुए और तनी पद रिक्त रहा। चयनित लोगों हिबजुल रहमान, अफशा निगर अजमल शामिल है।

इस्लामपुर नियोजन इकाई में हिंदी विषय के लिए शमा कुमारी, अंग्रेजी के तीन सीटों के विरुद्ध भावना मेहता, दिव्या लक्ष्मी, कुमारी प्रीति, संस्कृत विषय के तीन पदों के विरुद्ध मात्र एक का चयन हुआ। दो पद रिक्त रहा। रेखा कुमारी का चयन किया गया। उर्दू विषय के सभी दो सीट खाली रह गये, जबकि गणित विज्ञान के तीन सीटों के लिए आरती कुमारी, नाहिदा अख्तर और समीक्षा का चयन किया गया।

सिलाव नगर नियोजन इकाई के लिए हिंदी के कुल दो सीट के विरुद्ध मात्र एक रामप्रवेश कुमार का चयन हुआ। जबकि एक पद रिक्त रह गया। अंग्रेजी विषय के दो पदों के विरुद्ध मिक्की कुमारी एवं सविता कुमारी का चयन किया गया। जबकि उर्दू का एक सीट था जो रिक्त रह गया। संस्कृत विषय के भी दोनों सीट रिक्त रह गये, जबकि गणित विज्ञान के लिए दो सीटों के विरुद्ध निक्की कुमारी एवं शशिभूषण कुमार का चयन किया गया।