स्थानीय आइएमए हॉल में एएनएम का फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित
बिहारशरीफ (आससे)। नर्सिंग कोई व्यवसाय, कारोबार या नौकरी मात्र नहीं है। बल्कि, यह सेवाभाव है। इसे हमें उसी भाव में निभाना भी चाहिए। हमेशा रोगियों की सेवा ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। यह बातें मंगलवार को स्थानीय आइएमए हॉल में आयोजित फ्रेशर एंड फेयरवेल कार्यक्रम में एएनएम की छात्राओं को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि रोगियों के साथ मधुर व्यवहार व सहयोगात्मक रवैया से ही उनकी आधी बीमारी ठीक हो जाती है। डॉक्टर से अधिक समय रोगियों के साथ नर्स बीताती हैं। ऐसे में उनकी सेवा का महत्व और बढ़ जाता है। इस जवाबदेही को समझते हुए इसे पूरा करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के पहले उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल नाईमा खान के निर्देशन में छात्राओं द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य संबंधित प्रोजेक्टों का भी जायजा लिया। छात्राओं से पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, स्वच्छता, वायु प्रदूषण, स्वच्छ जल मॉडल प्रोजेक्ट के बारे में भी पूछा। इसके बाद वे कार्यक्रम के मुख्य स्थल पहुंचे। वहां एएनएम की छात्राओं को सेवा का संकल्प दिलाया।
मौके पर डीएस डॉ. अंजनि कुमार, डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर, एएनएम स्कूल की प्राचार्या नाईमा खान, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय, पूर्व डीआईओ डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, डॉ. राम कुमार, डॉ. मनोरंजन कुमार, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार, स्वेता शाही व अन्य मौजूद थे।