पटना

मई महीने में पिछले 10 वर्ष में जितनी नहीं हुई बारिश उतना हुआ इस साल नालंदा में


      • हालांकि जून महीने में अब तक सामान्य से 10.13 मिमि कम हुई बारिश
      • पिछले चार दिनों में जिले में कहीं बूंदाबांदी की भी सूचना नहीं
      • गत वर्ष की तुलना में जनवरी से अप्रैल तक जिले में कम हुई थी बारिश लेकिन मई में टूटा रिकार्ड

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में मॉनसून 15 जून तक आने की संभावना है। जैसा कि मौसम विज्ञान विभाग ने फोरकास्ट किया है जिले में प्री-मॉनसून में भी अच्छी-खासी बारिश हुई जो पिछले कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ा है। जून महीने में जिले में 127.7 मिमि बारिश होती है। लेकिन मुख्यतः यह बारिश मॉनसून के बाद होती है।

अब तक जिले में 25 मिमि बारिश होनी चाहिए, लेकिन सामान्यतः 15.37 मिमि बारिश हुई है जो सामान्य से 10.13 मिमि कम है। जून महीने में सबसे कम बारिश एकंगरसराय, कतरीसराय, राजगीर प्रखंड क्षेत्रें में हुई है, जबकि सबसे अधिक बारिश नूरसराय, बिंद, अस्थावां, सरमेरा, सिलाव, करायपरशुराय, चंडी,  थरथरी प्रखंड में हुई है।

जिला सांख्यिकी विभाग की मानें तो जनवरी से लेकर जून के मौजूदा समय तक जिले में जितनी बारिश होनी चाहिए उससे काफी अधिक बारिश हुई है। जिले में सामान्यतः 98.97 मिमि बारिश जनवरी से 06 जून तक होनी चाहिए, लेकिन इस बीच जिले में 228.73 मिमि बारिश हुई, जो सामान्य से 231.11 फीसदी अधिक है। हालांकि प्रखंडवार देखा जाय तो कई ऐसे प्रखंड है जहां औसत से काफी अधिक बारिश हुई है और ऐसे प्रखंडों में सरमेरा भी शुमार है जहां सामान्य से 444.21 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

हालांकि अधिक बारिश का असर यास तथा ताउते तूफान की वजह से भी हुई है। ताउते तूफान में तो बारिश कम हुई, लेकिन यास में जिले में कई दिनों तक बारिश होती रही और मई महीने में अधिक बारिश का रिकार्ड कई वर्षो। बाद टूटा है। 03 जून से लेकर 06 जून तक जिले में बारिश नहीं हुई है, लेकिन 02 जून को जिले में लगभग 22.4 मिमि बारिश दर्ज की गयी है।

तुलनात्मक वर्षापात पर नजर डाली जाय तो जनवरी माह में जिले में 0 मिमि बारिश हुई, जबकि वर्ष 2010 से लेकर 2020 के बीच वर्ष 2010, 2011, 2013, 2017 तथा 2018 में 0 मिमि बारिश हुई थी। सबसे अधिक 2014 में जनवरी महीने में 20 मिमि बारिश दर्ज की गयी थी। फरवरी माह में इस वर्ष 0.57 मिमि बारिश हुई, जबकि पिछले दो वर्षों से इस महीने में 17 से 18 मिमि बारिश हुई है। मार्च 2021 भी जिले में ड्राई रहा, जबकि 2020 में 56.31 मिमि बारिश हुई थी। अप्रैल महीने में जिले में 0.17 मिमि बारिश हुई जबकि गत वर्ष 30.88 मिमि बारिश हुई थी, लेकिन मई महीने में पिछले 10 साल तक वर्षा का कोई ऐसा रिकार्ड नहीं है।

इस महीने में इस वर्ष 311.59 मिमि बारिश हुई। जबकि गत वर्ष 62.38 तथा सबसे अधिक वर्ष 2014 में 118.06 मिमि बारिश होने का रिकॉर्ड है। गत वर्ष जून महीने में 248.62 मिमि बारिश हुई लेकिन अब तक जून में जिले में मात्र 15.37 मिमि बारिश हुई है। पिछले 10 सालों में सर्वाधिक जून महीने में बारिश गत वर्ष का रिकार्ड रहा है। अब तो आने वाला समय ही बतायेगा कि जून के शेष दिनों में बारिश का क्या रफ़्तार रहती है।