पटना

बिहारशरीफ: लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर आवास कर्मियों ने की बैठक


बिहारशरीफ (आससे)। राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ के बैनर तले आवास योजना के कर्मियों ने मानदेय एवं एरियर का भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में एक बैठक की। बैठक के दौरान कर्मियों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्या को हल नहीं किया गया तो वे हड़ताल करेंगे।

बैठक में जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि नालंदा के सभी आवास कर्मियों का वेतन अभी अल्प मानदेय मिल रहा है। वो भी कभी तीन माह तो कभी छः माह पर मिलता है। सरकार द्वारा 15 अगस्त 2018 को घोषणा की गयी थी कि संविदा कर्मियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में वरीयता दी जायेगी, किन्तु वह घोषणा अभी तक घोषणा ही है।

आवास कर्मी शोषण का शिकार हो रहे है। अल्प मानदेय के साथ-साथ प्रखंड के विभन्न प्रकार के कार्य हम आवास कर्मियों से लिया जा रहा है। इस अवसर पर आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि हमलोग पिछले छः वर्षों से कार्यरत है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी हमलोग डटे रहे। लोहिया स्वच्छता मिशन में शौचालय निर्माण हो या बिजली सर्वे सभी कार्यों में योगदान दिया। उसके बावजूद भी हमलोग का जुलाई से नवंबर तक का मानदेय बकाया है।

बैठक में रणवीर कुमार गहलौत, संतोष कुमार, सत्यप्रकाश सत्यार्थी, दिनेश कुमार, सूरज कुमार, सुजीत कुमार, राजीव कुमार, रामानंद कुमार सागर, मुन्ना रविदास, सन्नी कुमार, विपिन बिहारी, सुमित आनंद, प्रभात कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार, प्रियरंजन, अशोक चंद्रदेव, रजनीश कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।