पटना

बीजेपी में शामिल हुए आरजेडी-कांग्रेस के कई नेता


पटना में प्रदेश अध्यक्ष डॉ॰ संजय जायसवाल ने दिलायी सदस्यता

पटना। बिहार बीजेपी में आज 21 नेता शामिल हो गए। पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आरजेडी, कांग्रेस के नेता शामिल हुए। सभी को प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता मौजूद रहे।

बीजेपी में शामिल होनेवाले नेताओं में सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव और पूर्व विधायक नगीना देवी, इसके साथ ही पूर्व विधान पार्षद डॉ दिलीप यादव, अशोक कुमार पासवान, कांग्रेस नेता अनिता यादव, मीरा देवी उप महापौर पटना, मनोज कुमार सिंह, संतोष मेहता पूर्व प्रत्याशी पटना साहिब, रालोसपा के प्रभु कुशवाहा, गायघाट के मुखिया उमेश यादव, जिला पार्षद ममता देवी, अंकिता देवी का नाम शामिल है।

बता दें कि  खरमास से पहले बीजेपी की ओर से आरजेडी में बड़ी टूट का दावा किया गया था। उधर आरजेडी के श्याम रजक ने भी जेडीयू में भारी टूट का दावा किया था, जेडीयू में टूट तो नहीं हुई लेकिन आरजेडी के कई नेता बीजेपी में जरूर शामिल हो गए।

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि आरजेडी ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की और उसी वोट बैंक से छलावा किया। कांग्रेस ने भी वोट बैंक की राजनीति की और परिवार के अलावा किसी की तरफ देखा भी नहीं। आरजेडी-कांग्रेस की आंखों पर परिवारवाद का ऐसा पर्दा चढ़ा है कि उन्हें बेटा-बेटी के अलावा कुछ दिखता ही नहीं। कौन जनता, कैसी जनता! अगर आरजेडी, कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता उन्हें छोड़कर BJP के साथ जा रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि उनका अपने नेतृत्व की कार्यशैली पर भरोसा नहीं है।