नई दिल्ली। इथियोपिया के उप प्रधान मंत्री व विदेश मंत्री, डेमेके मेकोनन हसन ने शुक्रवार को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की। हसन 16 फरवरी से 4 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक ASSOCHAM कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, ‘भारत और इथियोपिया के बीच व्यापार और आर्थिक संबंध फलफूल रहे हैं, दोनों देशों के बीच व्यापार का विस्तार और विविधता लाने के लिए अभी भी बहुत गुंजाइश है।’
मुरलीधरन ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) द्वारा आयोजित एक भारत-इथियोपिया बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं भारतीय उद्यमियों को इथियोपिया में तकनीकी और गैर-तकनीकी प्रकृति, दोनों की उच्च-गुणवत्ता वाले शैक्षिक संस्थानों की स्थापना पर विचार करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’
मुरलीधरन ने कहा था कि दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले अफ्रीकी देश इथियोपिया की अर्थव्यवस्था, जो 15 से अधिक वर्षों से अपनी उच्च-शिक्षित, कुशल आबादी और ध्वनि आर्थिक नीतियों के साथ दोहरे अंकों की विकास दर पोस्ट कर रही है, यह भारतीय उद्यमी के लिए एक आकर्षक स्थान बनाता है।