स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
मणिकर्णिका घाट पर शुक्रवार को नमामि गंगे टीम ने मां गंगा की सफाई के लिए जन जागरण अभियान चलाया । इस दौरान गंगा आरती और स्वच्छता संकल्प के पश्चात घाट की सफाई की गई । मणिकर्णिका घाट पर इधर-उधर बिखरा कूड़ा कचरा समेटकर उसे कूड़ेदान में फेंका गया। श्रमदान के दौरान लोग नारा लगा रहे थे कि आओ घर घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं । अभियान का नेतृत्व करते हुए संयोजक ने लोगों से गंदगी नही करने की अपील की । गंगा के लिए संकट बन चुके पॉलीथिन से होने वाली हानियों को समझाया । कहा कि हमें मां गंगा के साथ परिवार की तरह ही व्यवहार करना चाहिए । गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश हम जन-जन तक पहुंचाएं क्योंकि जागरूकता ही सफलता की ओर उठने वाला पहला कदम होता है । इस अवसर पर सर्वश्री शिवम अग्रहरी, सीमा चौधरी , सत्यम जायसवाल मनीष श्रीवास्तव, कृपाशंकर द्विवेदी, राकेश तिवारी, राजेश शुक्ल , मनोज उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।