वाराणसी

मणिकर्णिका घाट की सफाई के बाद आरती


स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
मणिकर्णिका घाट पर शुक्रवार को नमामि गंगे टीम ने मां गंगा की सफाई के लिए जन जागरण अभियान चलाया । इस दौरान गंगा आरती और स्वच्छता संकल्प के पश्चात घाट की सफाई की गई । मणिकर्णिका घाट पर इधर-उधर बिखरा कूड़ा कचरा समेटकर उसे कूड़ेदान में फेंका गया। श्रमदान के दौरान लोग नारा लगा रहे थे कि आओ घर घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं । अभियान का नेतृत्व करते हुए संयोजक ने लोगों से गंदगी नही करने की अपील की । गंगा के लिए संकट बन चुके पॉलीथिन से होने वाली हानियों को समझाया । कहा कि हमें मां गंगा के साथ परिवार की तरह ही व्यवहार करना चाहिए । गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश हम जन-जन तक पहुंचाएं क्योंकि जागरूकता ही सफलता की ओर उठने वाला पहला कदम होता है । इस अवसर पर सर्वश्री शिवम अग्रहरी, सीमा चौधरी , सत्यम जायसवाल मनीष श्रीवास्तव, कृपाशंकर द्विवेदी, राकेश तिवारी, राजेश शुक्ल , मनोज उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।