पटना

मधेपुरा: 24 घंटे में हुई 11 लोगों की कोरोना से मौत


मधेपुरा (आससे)। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जहां पिछले 24 घंटे में सात  करोना मरीजों की मौत हो गयी है वही चार मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों से है। कुल मिलाकर जिले में 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की जान जा चुकी है। जिला में मौत का यह अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। जिले में करो ना अब बेकाबू होता दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की भी कमी हो रही है।

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भागलपुर से ऑक्सीजन का 50 जंबो सिलेंडर मंगवाया गया है। इससे शुक्रवार का काम चल रहा है। जबकि मुजफ्फरपुर से भी 40 सिलेंडर आ रहा है। इससे शनिवार का काम चल जाएगा।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महज 24 घंटे में 7 लोगों की मौत से मेडिकल कॉलेज प्रशासन की भी सांस फूलने लगी है। शुक्रवार को यहां गार्ड से लेकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तक भयभीत दीखे। बताया गया कि मरने वाले में मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया और कटिहार के मरीज शामिल थे।