पटना (आससे)। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत सोमवार को नहाए खाए के साथ होगी। गंगा नदी के घाटों पर छठ व्रत करने वाले पहुचेंगे और स्नान कर नहाय खाय का पर्व करेंगे। इसके लिए राजधानी पटना के घाटों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला प्रसाशन और नगर निगम के कर्मचारी घाटों को तैयार करने और उसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पटना के गांधी घाट, पटना कॉलेज घाट और गांधी घाट समेत अन्य घाटों पर लगभग काम पूरा हो गया है। यहां बैरिकेडिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। रविवार की शाम एनडीआरएफ की टीम ने घाटों पर मोर्चा संभाल लिया है।
इस बार गंगा घाटों पर एनडीआरएफ की आठ टीमों के साथ 62 मोटरबोट जबकि एसडीआरएफ की चार टीमों के साथ आठ मोटरबोट लगाया गया है। इन पर यह सभी लाइफ सेविंग सीट और जैकेट के साथ मुस्तैदी से तैयार रहेंगे। इसके अलावा सिविल डिफेंस के 96 स्वयंसेवक, चार वाटर एंबुलेंस, 285 नाव, 285 नाविक के साथ बड़ी संख्या में गोताखोरों की भी तैनाती की गई है।
वहीं, छठ पर्व के दौरान गंगा नदी में पेट्रोलिंग के लिए 18 मजिस्ट्रेट और इतने ही पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 54 पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। गंगा नदी में कोई हादसा नहीं हो इसके लिए विशेष चौकसी रहेगी। साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है।