रामनगर। दहेज के लोभियों ने अपनी बहू की पिटाई करने के बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कैंट पर छोड़ दिया । होश आने पर महिला ने राहगीरों से सहायता मांगी तो उन्होंने चंदा जुटाकर उसे उसके मायके पहुंचाया । वह अपने मायके पहुंचकर घटना से परिजनों को अवगत कराई तो वे उसको लेकर थाने पहुंचे और उसके पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया । लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय कुछ लोगों के दबाव में उसने समझौता करा दिया । जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के अलीनगर थाना अंतर्गत जनसो की मडई निवासी चमरू यादव ने अपनी पुत्री प्रीती यादव का चार वर्ष पूर्व यहां के कोइरिया घाट मोहल्ला निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र नगी यादव उर्फ नगीना से किया था । जो कोई काम आदि नहीं करता है । महिला के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि वह अपनी पुत्री की गृहस्थी चलाने में काफी सहायता करते हैं । इस बीच उसके ससुराल पक्ष के लोग बीते पांच जनवरी को दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दिया । इतना ही नहीं उसे भोजन में नशीला पदार्थ खिलाकर कैंट स्टेशन पर छोड़ दिया । जहां वह रात भर बेसुध पड़ी रही । बुधवार को प्रात: जब उसे होश आया तो वह रोने बिलखने लगी । जिसके बाद राहगीरों ने उसकी सहायता करते हुए चंदा जुटाकर उसे उसके मायके पहुंचाने में सहायता की । वहां पहुंचने पर उसने घटना से अपने परिजनों को अवगत कराया । जिसके बाद दर्जनों की संख्या में मायके पक्ष के लोगों को लेकर थाने पहुंची महिला के पिता चमरू यादव ने अपने दामाद समेत ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दिया।