गाजीपुर वाराणसी

गंगा घाटकी निगरानीका निर्देश


एएसपी आरएने किया गंगा घाटका निरीक्षण

रेवतीपुर (गाजीपुर)। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजधारी चौरसिया ने शुक्रवार को सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव स्थित श्मशान घाट के साथ ही बवाड़ा, कालूपुर आदि घाटो का औचक निरीक्षण किया। एएसपी के निरीक्षण से दाह संस्कार करने वालों में अफरा तफरी मच गयी। उन्होंने श्मशान घाट पर जलाये जा रहे शव के बारे में डोम राजा नेपाली से जानकारी लेने के साथ ही अभिलेखों तथा शव जलाने हेतु लोगों को दी जाने वाली रसीद के बावत जानकारी ली। निर्देशित किया कि अन्त्येष्टिï स्थल के आसपास साफ सफाई रखी जाय, सख्त लहजे में चेताया कि गंगा में जल प्रवाह तथा अधजले शवो को प्रवाहित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ काररवाई की जायेगी। उन्होंने चेताया कि मनमाने दाम पर लकड़ी बेचने वालों पर भी कड़ी काररवाई की जायेगी। उन्होंने थानाध्यक्ष को सख्त हिदायत दी कि गंगा घाटो की रात-दिन निगरानी की जाय। घाट पर आने वाले शव को बायोडाटा रखें। दाह संस्कार के समय कोविड १९ गाइड लाइन के पूरी तरह पालन का निर्देश दिया, कहा कि मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी व सेनिटाइजर का प्रयोग किया जाना जरूरी है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार गिरी, अमित सिंह, राहुल आदि मौजूद रहे।

कोरोना जांचमें दो मिले पाजिटिव

जखनिया (गाजीपुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को एंटीजेन के माध्यम से ७१९ लोगों को कोविड जांच की गयी, जिसमें दो पाजीटिव पाये गये। इस मौके पर ४५ वर्ष आयु के उपर के ६४ लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि सीएचसी पर प्रतिदिन कोविडसील का टीका लगाया जा रहा है। बताया कि टीकाकरण के लिए आनलाइन पंजीकरण जरूरी है।