गाजीपुर वाराणसी

 डीएमने कोविड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टरका लिया जायजा


फार्मेल्टी नहीं, शिकायतकर्ताको आश्वस्त करनेकी दी हिदायत

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विकास भवन स्थित कोविड-१९ इंट्रीग्रेटेट कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में प्राप्त सूचना एवं उसके निस्तारण के संबंध में लगायी गयी टीम के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक रजिस्टर को चेक किया, एक रजिस्टर में शिकायतकर्ता द्वारा आक्सीजन की कमी की शिकायत की गयी थी परन्तु कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा रजिस्टर पर लिखकर फोन रख दिया गया था कि इसके लिए सीएचसी या पीएचसी पर सम्पर्क करें, यह देख डीएम की त्योरिया चढ़ गयी और फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि जमीनी हकीकत पर उतरकर कार्य करने की जरूरत है न कि फार्मेल्टी अदा करने की। उन्होंने कहा कि जब तक शिकायतकर्ता आश्वस्त नहीं हो जाता है तब तक उससे बराबर फोन पर बने रहते हुए उसे संतुष्टï करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने आईसीसी में कोविड टीम-९ व निगरानी समिति के सदस्यों से बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसको जो भी दायित्व सौपा गया है हर हाल में पूर्ण करें, इसमें किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोविड एल-२ अस्पताल में आक्सीजन सिलेण्डर, दवा, वेड आदि सभी सुविधाएं बेहतर रहे, होम आइसुलेशन के जिन मरीजो को आक्सीजन की आवश्यकता है शासन की गाइड लाइन के हिसाब से आक्सीजन प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, प्रशिक्षु पीसीसी प्रतिभा मिश्रा, टीम-९ के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।