तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) के गृह नगर कन्नूर में एक पत्रकार के मोबाइल पर धमकी भरा संदेश आया। इस संदेश में पत्रकार को विरोध प्रदर्शनों की खबर देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम विजयन के इस्तीफे की मांग की। मोबाइल पर धमकी भरा संदेश देने वाले शख्स का नाम सी. सत्यन (C. Sathyan) है। सत्यन पेश से वकील हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह विजयन के भाई के बेटे हैं।
सोने की तस्करी मामले में खुलासे से विजयन मुश्किल में
सोने की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मंगलवार (7 जून) को खुलासा किया कि पिनाराई विजयन, उनकी पत्नी और उनकी बेटी सोने और मुद्रा की तस्करी में शामिल थे। इस खुलासे के बाद से कांग्रेस और भाजपा विजयन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।