मुजफ्फरपुर। शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे अधीक्षक मद्य निषेध, मुजफ्फरपुर के पर्यवेक्षण में करजा थानांतर्गत मरवन क्षेत्र में स्थित फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम के सामने से एक 12 चक्का ट्रक को कब्जे में लिया गया। तलाशी करने पर ड्राईवर की केबिन के अंदर से एक बॉक्सनुमा तहखाना बनाकर छिपाकर रखा गया अवैध विदेशी शराब का 360 कार्टून, मात्रा करीब 3200 लीटर जब्त किया गया।
यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने दी। उनके मुताबिक अभियुक्त घटनास्थल से फरार हो गए जिनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। जब्त ट्रक का निबंधन संख्या PB11AS – 9298 बताया गया है। बरामद शराब की कीमत लाखों में आंकी गयी है।