मुजफ्फरपुर। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में नगर थाना क्षेत्र में अखाड़ाघाट पुल के निकट एक अल्टो कार को जप्त किया। जिसमें 327 बोतल विदेशी शराब बरामद किए जाने की खबर है। घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह अखाड़ाघाट क्षेत्र से एक कार से शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी।
तत्क्षण सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसने छापेमारी कर अल्टो कार को जब्त कर लिया। मामले की छानबीन जारी है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में मध निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।