पटना

मुजफ्फरपुर: कोरोना से मृत 31 लोगों के परिजनों को डीएम ने दिए 4-4 लाख का चेक


मुजफ्फरपुर। कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकट के आश्रितों को चार लाख  अनुग्रह अनुदान के रूप में दिया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को  समाहरणालय सभा कक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के निकट के 31आश्रितों को आमंत्रित किया गया।  जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा बैंक को भुगतान हेतु भेजे गए एडभाईस की प्रति जिलाधिकारी द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई।

अनुदान की राशि आरटीजीएस के माध्यम से लाभुक के खाते में अंतरित की जा रही है। उन्होंने कहा पूरी कोशिश होगी कि 31 अगस्त तक 100% अनुग्रह अनुदान दे दिया जाएगा। मालूम हो कि प्रथम लहर (2020) के दौरान कोविड-19 के कारण मृत लोगों के निकटतम आश्रित को चार लाख की सहायता राशि 41 परिवारों को उपलब्ध कराने हेतु राशि जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, मुजफ्फरपुर को प्राप्त हुई है।

द्वितीय लहर (2021) के दौरान कोविड-19 के कारण मृत लोगों के निकटतम आश्रित को चार लाख की सहायता राशि 563 परिवारों हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा  मुजफ्फरपुर को प्राप्त हुई है। अब तक जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, मुजफ्फरपुर को कुल 604 परिवारों हेतु अनुग्रह अनुदान/ सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु राशि प्राप्त है। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रशाखा, विकास कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, कंसल्टेंट आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरपुर मो०साकिब उपस्थित थे।