मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर ठेकेदार नवल सिंह की हत्या कर दी। आपको बता दें कि नवल सिंह विधानसभा प्रत्याशी नारायण सिंह का छोटा भाई है। नारायण सिंह की हत्या विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी जिसमें तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास कालिया का नाम सामने आया था। विकास कालिया ने अपने शुटरो से इस वारदात को अंजाम दिया था।
अंधाधुंध फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 6:00 बजे सुबह दो बाइक पर सवार लोगों ने बाइक से जा रहे नवल सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही अहियापुर थानाप्रभारी सुनील रजक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नवल मूलतः शिवहर के नया गांव वासी बताया गया है।