मुजफ्फरपुर। पटना विजिलेंस की टीम ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में तैनात 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर मोतिहारी निवासी सदरे आलम को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दरोगा सदरे आलम अहियापुर के सिपाहपुर की महिला तबस्सुम आरा से उसके बेटे का केस से नाम हटाने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत की मांग रहे थे।
महिला तबस्सुम आरा ने इसकी शिकायत पटना निगरानी की टीम को कर दिया फिर क्या था पटना निगरानी के DSP सुरेंद्र कुमार अपना जाल बिछा कर जीरोमाइल चौक स्थित गायत्री होटल के समीप से रिश्वत लेते सदरे आलम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व भी सदरे आलम पर अहियापुर पर थाने मे कई गंभीर आरोप लग चुका हैं सदरे आलम 2020 से अहियापुर थाने में प्रतिनियुक्त है।