पटना

मुजफ्फरपुर: रोगी को जरूरत के बगैर रेमडेसिविर की मांग करने के मामले में सीएस की कार्रवाई


निजी नर्सिंग होम के खिलाफ प्राथमिकी का दिया आदेश कार्रवाई

मुजफ्फरपुर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रविवार को  सिविल सर्जन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अहियापुर थाना क्षेत्र में चल रहे निजी अस्पताल मेडिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश  दिया। निजी अस्पताल द्वारा एक मरीज के परिजन को बिना प्रिस्क्रिप्शन पे लिखें रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग कर दिया गया था।

जिसके बाद मरीज के परिजन द्वारा दिए गए नंबर पर जब सिविल सर्जन ने खुद से बात की और अस्पताल प्रबंधक को  हड़काने के  बाद अहियापुर थाना को मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का पत्र भी जारी कर दिया। पूरे मामले को लेकर  सीएस डॉ. एस.के. चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल का पहले भी कई कंप्लेन मिल चुका है।

कई बार पत्र एडीसी के नाम से सिर्फ मरीज का नाम आधार नंबर लिखकर भेज दिया जाता है। जिस पर शक हुआ तो बात किए और अहियापुर थाना को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने को पत्र लिखा गया है। साथ ही इसकी सूचना डीएम और एसएसपी को भी दे दी गई है।