पटना

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल के कर्मचारी के घर में छापा, चार हजार रैपिड एंटीजन किट बरामद


कर्मी समेत पाँच गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

मुजफ्फरपुर। जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव में ट्रेनी डीएसपी  सुमन कुमार के नेतृत्व में सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर संजय ठाकुर के ससुराल से चार हजार रैपिड एंटीजन किट को बरामद किया। संजय ठाकुर के साथ लव कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इन दोनों से पूछताछ के आधार पर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कि जा रही है।

वही चार  हजार  एंटीजन किट बरामदगी मामले का तार सदर अस्पताल के सेंट्रल स्टोर से जुड़ता नजर आ रहा है। रविवार को  ट्रेनी डीएसपी सुमन कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल के सेंट्रल स्टोर पहुंचे और एंटीजन किट की वितरण पंजी को खंगाला। एस एस पी  जयंत कांत ने बताया कि अनुसंधान जारी है।

मामले में और कई नाम सामने आ सकते है। सदर हॉस्पिटल के कर्मचारी संजय ठाकुर के ससुराल से  भारी मात्रा में एंटीजन किट बरामद हुए हैं। मामले मे पॉच लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ कि जा रही है। इस मामले में आधा दर्जन नीजि नर्सिंग होम के साथ सदर अस्पताल और सकरा के लैबटेक्नीशियन को भी गिरफ्तार किया गया है।