पटना

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में 6 बेड कोविड-19 आईसीयू का हुआ उद्घाटन


मुजफ्फरपुर। कोविड-19 मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सोमवार को सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में सिक्स बेडेड कोविड-19 आईसीयू का सिविल सर्जन डॉक्टर एस के चौधरी के द्वारा उद्घाटन किया गया।

इस संबंध में स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से लैस उक्त आई सी यू कोविड मरीजों के इलाज के लिए कारगर साबित होगा। वहीं केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने बताया कि उक्त आईसीयू में मैन्युअल वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।