190 किलो गांजा जिला प्रशासन लिखे वाहन से हुआ बरामद
मोतिहारी (आससे)। छतौनी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ तस्कर अवैध रूप से तस्करी का सामान लेकर छतौनी चौक से गुजरने वाले है। वहीं सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छतौनी थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान एवं एसएसबी बल के पिपरा कोठी स्थित कैंप के डीसी सुनील कुमार पासवान एवं अन्य बल द्वारा संयुक्त रूप से मठिया चौक एवं छतौनी चौक के बीच वाहन चेकिंग के दौरान छापामारी प्रारंभ कर दी गई। जिसमें एक व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी से पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति अन्य भागने में सफल रहा।
वहीं तलाशी के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर ( बीआर 05पीबी 4604) में लगभग 190 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसका 12 गट्ठर बना हुआ था। वहीं पकड़े गए व्यक्ति धनंजय सिंह उर्फ गोलू सिंह तुरकौलिया का बताया जा रहा है। सबसे आश्चर्यजनक है कि तस्कर गाड़ी जिला प्रशासन मोतिहारी का बोर्ड लगाकर तस्करों द्वारा उपयोग किया गया है। पूछताछ में इस तस्करी में सलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम उजागर हुआ है। जिसके विरूद्ध छापामारी की जा रही है। बरामद गांजा नेपाल से लाई गई बताई जा रही थी।