नई दिल्ली, एजेंसी। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को वतन वापस लाया गया था। लेकिन अब छह माह से अधिक समय बीत जाने के बाद कीव की यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को मैसेज भेजा है। इसके अनुसार अगले माह यानि सितंबर से आफलाइन क्लासेज शुरू करने की योजना बताई गई है साथ ही एक आवश्यक परीक्षा “Krok” अक्टूबर में ली जाएगी। यह परीक्षा आफलाइन मोड में होगी। यूक्रेन के नियमों के अनुसार फार्मेसी, डेंटिस्ट्री, मेडिसीन के छात्रों को उनकी पढ़ाई के थर्ड ईयर में KROK-1 परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। यह डाक्टर या फार्मासिस्ट बनने के लिए जरूरी है।