राष्ट्रीय

यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षाका कार्यक्रम जारी


लखनऊ,प्रयागराज – गाजियाबाद में आयोजित होगी मुख्य परीक्षा
लखनऊ (आससे)। उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है।यह मुख्य परीक्षा दो शिफ्ट में 21 जनवरी से 25 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो इसको लेकर सुरक्षा के भी पर्याप्त प्रबंध किए गए है। मुख्य परीक्षा के लिए तीन केंद्र- लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह साढे नौ बजे और दूसरी शिफ्ट दिन के साढ़े बारह बजे शुरू होगी। इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा से चयनित 5535 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।