Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी में जारी है बारिश का दौर, 24 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों में मानसून लगातार जारी है। ऐसे में बारिश की वजह से हालात भयावह हो गए हैं। कई इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ का कहर शुरू हो चुका है। पूर्वांचल के सिद्धारथनगर और गोरखपुर इस कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर समेत कई अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर से हल्की फुहारों के साथ बारिश शुरू हो गई जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विशिषज्ञों के मुताबिक यूपी के पूर्वांचल समेत 24 जिलों में जोरदार बारिश होने के आसारा जताए हैं। ऐसे में सभी जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक 24 घंटों के अंदर राज्य में 5.2 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के 8.4 मिमी बारिश के अनुमान से 62 प्रतिशत है। वहीं, 1 जून से अब तक राज्य में 581.1 मिमी बारिश हुई है, जो 637.3 मिमी की सामान्य वर्षा का 92 प्रतिशत है।

किस जिले में कितनी वर्षा हुई

राज्य के 3 जिलों में 25एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। जिसमें शाहजहांपुर 39.9 संभल 34.0 हापुड़ 30.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा 32 जिलों सामान्य तो वहीं 18 जिलों में अनुमान से भी कम बारिश दर्ज हुई है इतना ही नहीं 13 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूर्वांचल के 12 जिले ऐसे हैं जहां औसत अनुमान से 120 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है।